- नयागांव : 11 हजार वोल्ट से नहीं लगता डर, हो सकता बड़ा हादसा
जेके बत्ता, नयागांव
नयागांव। नयागांव के गोविंद नगर में एक घर के लेंटर के बीच से ही 11 हजार वोल्ट की लाइन जा रही है, जिससे यहां कभी बड़ा हादसा हो सकता है। बता दें कि होटल हिल व्यू के पास गली नम्बर 3 में मकानमालिक ने 11 हजार वोल्ट की लाइन के खंभे को अपने घर की छत में शामिल कर लिया है। ऐसे में परिवार के किसी भी सदस्य को बड़ा झटका लग सकता है। वहीं इस बारे में एसडीओ मुल्लांपुर ग्रीड रणजीत सिंह ने कहा कि मुझे नहीं पता कि किसी परिवार ने अपने घर के लेंटर में बिजली का खम्बा ले लिया है, जो गलत है। ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं जेई को भेजकर चेक करवाता हूं। और नोटिस देकर मामला दर्ज करवाउंगा।